सीमंस ने दिया जवाब

Mar 07, 2006 14:31

खबर थोड़ी बासी है लेकिन गौर लायक है।
सीमंस वालों ने बङ्गलोर के आगे हाथ जोड़ लिए हैं। क्या करें वो भी। रोज सुबह शाम तो झेलते ही हैं।
हम आपका दर्द समझ सकते हैं। भारी भरकम यातायात समस्या को मद्देनज़र सीमंस ने निश्चय किया है कि वे बङ्गलोर में और बढ़ोतरी नहीं करेंगे, और साथ ही आधा दर्जन और शहरों के नाम गिना दिए हैं जहाँ पर वे बढ़ोतरी करने को इच्छुक हैं।
केम्पे क्या सोचता होगा?
Previous post Next post
Up