बीबीसी कह रही है तो सच ही होगा।
चीन सभी देशों को अमीरी में पछाड़ देगा। थोड़ा समय है, 2050 तक। अभी भी पर्चेज़िङ्ग पॉवर पॅरिटी - खरीद शक्ति - के आधार पर चीनी अमरीकियों के तीन पाव के बराबर पहुँच चुके हैं। हाँ, चीन में लोग ज़्यादा हैं सो प्रति व्यक्ति कम होगा। लेकिन जब तक कॉम्रेड लोग गद्दी पर है, कोई चिन्ता नहीं।